- Advertisement -
कुल्लू। आनी उपमंडल को शिमला और रामपुर से जोड़ने वाला एनएच-305 पहाड़ी दरकने (landslide) से बंद हो गया है। इस मार्ग में लुहरी और छांबटी के समीप कारशा में पहाड़ी दरक गई है। एनएच के रामपुर स्थित एक्सईएन पीसी नेगी ने बताया कि उन्होंने मार्ग को सुचारू करने के लिए कार्य चल रहा है। वहीं, एसडीएम आनी चेत सिंह ने बताया कि लगातार पहाड़ी दरकने से मार्ग पर यातायात 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है।
सड़क से मलबा (Debris) हटाने का कार्य चल रहा है, जबकि पहाड़ी का दरकना अभी भी लगातार जारी है। ऐसे में ट्रैफिक (Traffic) को अब वाया शुश-मुंगरी मार्ग होते हुए डायवर्ट कर दिया गया है। इससे करीब 20 से 25 किलोमीटर सफर अतिरिक्त करना पड़ रहा है। एनएच-305 लुहरी आनी को डबल लेन करने के लिए ठेकेदारों द्वारा की गई कटिंग के चलते पहाड़ कच्चे हो गए हैं जिस कारण कारशा नामक स्थान पर पहाड़ दरकना शुरू हो गया है जो आने-जाने वाले वाहनों और यात्रियों के लिए खतरनाक है। यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
- Advertisement -