- Advertisement -
भावानगर। किन्नौर (Kinnaur) के रल्ली में बुधवार दोपहर बाद पहाड़ी दरकने से बड़ी-बड़ी चट्टानें (Rocks) एनएच 5 पर गिर गईं। जिससे सड़क मार्ग अवरुद हो गया है। इस दौरान हाईवे से मलाबा हटाने में जुटी एक पोकलेन मशीन (Pocalen machine) की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक व्यक्ति की पहचान कृष्ण बहादुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उक्त स्थान पर सड़क मार्ग को चौड़ा करने का कार्य चल रहा था।
नेशनल हाईवे प्राधिकरण पोकलेन की मदद से मार्ग खोलने के प्रयास में जुटा हुआ है। बताया जा रहा है कि हाईवे (Highway) को बहाल करने में कई घंटों का समय लग सकता है। मार्ग अवरुद्ध होने से सैंकड़ों यात्री व पर्यटक सड़क के दोनों ओर फंसे हुए हैं। बताया जा रहा है कि एनएच-5 को उक्त स्थान पर चौड़ा करने का कार्य चला था, जिससे पहाड़ी दरक गई और बड़ी-बड़ी चट्टानें एनएच पर आ गिरीं।
- Advertisement -