-
Advertisement
NHAI | Encroachment | Action
/
HP-1
/
May 12 20248 months ago
किरतपुर- मनाली फोरलेन किनारे हो रहे अतिक्रमण पर एक बार फिर एनएचएआई ने कार्रवाई की है।एनएचएआई ने क्यारियां -सुन्हण नामक स्थान पर सड़क किनारे अवैध रूप से रखे टीननुमा 5 खोखों को हटाया है। इस बार कार्रवाई दौरान ग्रामीणों के विरोध का भी सामना करना पड़ा है ।खोखा मालिकों का कहना है कि पहले उन्होंने लाखों रु खर्च करके पुराने एनएच पर अपनी मलकीयत भूमि पर भवन निर्माण में ढाबे का काम करके रोजी -रोटी चलाई हुई थी।
Tags