Home»हरियाणा» NHM कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जताया रोष, करवाए मुंडन
NHM कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जताया रोष, करवाए मुंडन
सरकार विरोधी नारों से गूंजा धरना स्थल, आज से क्रमिक अनशन शुरू
Update: Monday, February 11, 2019 @ 2:09 PM
- Advertisement -
मोहिंदर भारती/रेवाड़ी। इसे विडंबना कहें तो अतिशयोक्ति नही होगी कि हमारी हिंदू संस्कति के अनुसार घर परिवार में जब किसी का निधन होता है तो मुंडन करवाया जाता है, लेकिन रेवाड़ी (Rewari) में आज लगातार 7वें दिन अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे एनएचएम (NHM) के पांच कर्मचारियों सहित प्रदेश अध्यक्ष रेहान रजा ने भी मुंडन करवाकर सरकार के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया। इन कर्मचारियों ने आज से क्रमिक अनशन भी शुरू कर दिया और यह तब तक चलेगा जब तक सरकार इनकी मांगे नहीं मान लेती।
आज सातवें दिन एनएचएम (NHM) के प्रदेश अध्यक्ष रेहान रजा ने मुंडन करवाने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जब बड़ों का साया सिर से उठ जाता है तो मुंडन करवाना पड़ता है इन्हें भी ऐसा लगा कि इन कर्मचारियों के सिर से सरकार का साया उठ गया,
जिसके चलते विरोध स्वरूप इन्होंने मुंडन करवाया है। इनके अनुसार इन कर्मचारियों में बहुत से ऐसे कर्मचारी हैं जो रिटायरमेंट की कगार पर आ गए हैं लेकिन उन्हें नियमित नहीं किया गया। इसका जवाब यह कर्मचारी आने वाले 2019 के चुनावों में वोट की चोट से देंगे तब शायद सरकार को इन कर्मचारियों के दर्द का अहसास होगा।