- Advertisement -
कुल्लू। धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण घाटी के मणिकर्ण-बरशौणी 14 किलोमीटर सड़क (Road) की खस्ताहाल स्थिति बनी हुई है। एनएचपीसी (NHPC) प्रबंधन ने पिछले 17 वर्ष से इस सड़क का रखरखाव नहीं किया, जिसके कारण इस खस्ताहाल स्थिति से ग्रामीणों के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर 22 ब्लैक स्पॉट (Black Spot) पर कई बार सड़क हादसे (Road Accident) हुए हैं, लेकिन उसके बावजूद एनएचपीसी (NHPC) प्रबंधन ने इस सड़क पर कोई रैलिंग व सड़क की टारिंग नहीं की। एसडीएम (SDM) अनुराग चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में पीडब्ल्यूडी (PWD) के एक्सईन एसके धीमान व बरशौरी पंचायत प्रधान जय सिंह ठाकुर सहित अन्य ने सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण की ज्वाइंट रिपोर्ट तैयार की। जिला प्रशासन ने एनएचपीसी प्रबंधन को इस सड़क को दुरूस्त करने के लिए निर्देश दिए हैं।
एसडीएम कुल्लू (SDM Kullu) अनुराग चंद्र शर्मा ने बताया कि मणिकर्ण- बरशौणी के बीच 14 किलोमीटर सड़क वर्ष 2002 से एनएचपीसी के अंडर है। पिछले 17 वर्ष में एनएचपीसी (NHPC) प्रबंधन ने इस सड़क के रखरखाव के लिए कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि इस सड़क की मरम्मत के लिए एनएचपीसी (NHPC) प्रबंधन को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट के अंडर जितनी भी सड़कें उनकी हालत खराब है। उन्होंने कहा कि मणिकर्ण-बरशौणी सड़क को लेकर एक रिपोर्ट डीसी कुल्लू (DC Kullu) को सौंपी जाएगी।
- Advertisement -