- Advertisement -
पुलवामा। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बन टोल प्लाजा पर हुए आतंकी हमले (Terror Attack) की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद(Jaish-e-Mohammed) के कमांडर जाहिद अहमद वानी और मुठभेड़ में पकड़े गए समीर अहमद डार के घर समेत सात ठिकानों पर छापा मारा। इस छापेमारी में एजेंसी ने द्रबगाम पुलवामा से जुबेर अहमद भट नाम के एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
बता दें, जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकियों व उनके रिश्तेदारों के घर ये छापेमारी की थी। एनआईए की टीम ने गुंडीबाग पुलवामा में समीर अहमद डार के घर पर भी छापेमारी की । बता दें, समीर पेशे से ड्राइवर है और पुलवामा में 14 फरवरी, 2019 को सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर पर हमले को अंजाम देने वाले आदिल अहमद का रिश्तेदार है। समीर को नगरोटा में 31 जनवरी को हुई मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया था। इस मुठभेड़ में तीन विदेशी आतंकी मार गिराए गए थे।
- Advertisement -