-
Advertisement
हिमाचल: IPS ऑफिसर पर देशहित को ताक पर रखने का आरोप, NIA का कई ठिकानों पर छापा
शिमला। हिमाचल प्रदेश कैडर के एक आईपीएस ऑफिसर पर संगीन आरोप लगे हैं। जिसके चलते आईपीएस अधिकारी के ठिकानों पर एनआईए ने छापे मारे हैं। एनआईए द्वारा पिछले दिनों किन्नौर स्थित उनके ठिकाने पर छापे मारे गए थे, अब जानकारी सामने निकलकर आ रही है कि सिरमौर में भी उनके एक करीबी के घर में छापेमारी हुई है। उनके के ऊपर आरोप है कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर के एक मानवाधिकार कार्यकर्ता से संवेदनशील सूचनाएं साझा की।
एनआईए को शक है कि मानवाधिकार कार्यकर्ता ने सूचनाओं को पाकिस्तान को पास-ऑन किया है। श्रीनगर से 22 नवंबर को आतंकी संगठनों से संपर्क के आरोप में हुई मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम परवेज की गिरफ्तारी हुई थी। उसके बाद एनआईए के टॉप इन्वेस्टिगेटर रहे अफसर भी जांच की जद में आए गए हैं। पिछले दिनों एनआईए की किन्नौर के अलावा सिरमौर में भी अलग-अलग जगह दबिश की चर्चा है।
यह भी पढ़ें: ओमिक्रॉन का खौफ: एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग, जीनोम सिक्वेंसिंग, ये है सरकार की तैयारी
सूत्रों के अनुसार इस एजेंसी ने गिरफ्तारी के बाद इन अधिकारी के शिमला और किन्नौर स्थित ठिकानों के अलावा सिरमौर के रहने वाले एक करीबी के ठिकानों पर भी दबिश दी थी। यह दबिश परवेज की गिरफ्तारी के दौरान मिली जानकारी के आधार पर दी थी। जिन सूचनाओं को परवेज की ओर से आतंकी संगठनों या पाकिस्तान से साझा करने की बात कही जा रही है, यह माना जा रहा है कि उनमें से कुछ सूचनाएं कथित तौर पर इन अधिकारी ने भी मुहैया कराई है।
एजेंसी सूचनाओं के लेनदेन से जुड़े साक्ष्यों को जुटाने के लिए लगातार दबिश दे रही है। फिलहाल, मामले में ना तो एनआईए की ओर से आधिकारिक रूप से कुछ कहा जा रहा है और ना ही हिमाचल प्रदेश पुलिस के अधिकारी कुछ बोलने को तैयार हैं।
बता दें कि जिस अफसर का नाम सामने आ रहा है, उन्होंने प्रदेश के कई हाईप्रोफाइल के सॉल्व किए हैं। उनकी छवि प्रदेश में सिंघम की मानी जाती रही है। हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2006 में सामने आए सीपीएमटी पेपर लीक केस की जांच के लिए गठित विशेष जांच टीम में वह बतौर डीएसपी प्रमुख जांचकर्ता थे।
अभिभावकों ने खुद उन्हें जांच अधिकारी नियुक्त करने की मांग उठाई थी। उस वक्त मामले में एक सिटिंग मंत्री के भाई समेत 119 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र बना था। वह शिमला के बहुचर्चित ईशिता तेजाब कांड के आरोपियों को पकड़ने और कई अन्य मामलों की छानबीन के लिए भी चर्चित रहे हैं। विजिलेंस ब्यूरो शिमला में भी जांच अधिकारी रहे हैं। वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर एनआईए में दिल्ली चले गए थे। सूत्रों के अनुसार अब हिमाचल भी लौटना चाह रहे थे।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page