- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल की दो मॉडल्स का चयन “ग्लैमानैंड सुपर मॉडल ऑफ इंडिया” के लिए हुआ है। ऑनलाइन ऑडिशन (Online audition) में सभी राउंड पार कर 108 प्रतिभागियों को पछाड़ कर हिमाचल की दो मॉडल्स शिमला की निधि गांगटा और चंबा की साक्षी चंबयाल सुपर मॉडल्स हिमाचल (Super Models Himachal) चुनी गई हैं। ये दोनों अब राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। वर्ष 2018 में सुपर मॉडल इंडिया की टॉप 16 में जगह बनाने वाली और मिस फोटोजेनिक का खिताब जीतने वाली वैष्णवी चौहान ने दोनों को क्राउन और पटका पहनाकर सम्मानित किया।
चयनित हिमाचली मॉडल्स साक्षी चंबयाल और निधि गांगटा ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वे हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करेंगी। उन्होंने कहा कि हम इसके साथ ही अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का भी बखूबी निर्वहन करेंगे तथा नशे के खिलाफ मुहिम में जोर-शोर से भाग लेंगे।
सुपर मॉडल्स हिमाचल के आयोजक और निदेशक बेविन अत्री ने पत्रकार सम्मेलन में बताया कि ग्लैमानैंड सुपर मॉडल्स मुंबई (Mumbai) में अगस्त माह में होगा तथा इस प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाली मॉडल्स को किसी प्रकार का प्रवेश शुल्क नहीं लगेगा तथा उनका सारा खर्च सुपर मॉडल्स संस्था द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन सुपर मॉडल्स को विज्ञापनों में भी काम मिलना शुरू हो गया है। बेविन अत्री ने कहा कि सुपर मॉडल्स सामाजिक जिम्मेदारियों (Social responsibilities) का निर्वहन भी करेगा तथा नशे के विरुद्ध एक मुहिम के तहत कई स्कूलों में जाकर बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
- Advertisement -