- Advertisement -
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू (Kullu) जिले में मंगलवार को एक नाइजीरियन नागरिक (Nigerian) को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि जेसिका प्रोमिस उचे (Jessica Promise Uche) को वीजा नियमों के उल्लंघन (violating visa norms) के लिए विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत गिरफ्तार (arrested) किया गया है।
पुलिस द्वारा बताया गया कि जेसिका मनाली में मेडिकल अटेंडेंट के रूप में रह रही थी। पुलिस ने कहा कि जिस मरीज की क्षमता के आधार पर उसे वीजा मिला, वह कभी भी इलाज के लिए या किसी अन्य कारण से इस क्षेत्र में नहीं गई थी।
- Advertisement -