- Advertisement -
नई दिल्ली। सीआईएसएफ ने भारत में तय अवधि से ज़्यादा रहने को लेकर ओलमीलेकान एम अकांबी ओजोरा नामक नाइजीरियाई (Nigerian man) को दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर गिरफ्तार (arrested) किया है। अधिकारियों ने बताया कि ओजोरा का वीज़ा 2011 में एक्सपायर हो गया था। एक सीआईएसएफ अधिकारी ने कहा, ‘यह शख्स अपने देश में सेलिब्रिटी है और कुछ हिंदी फिल्मों (Hindi films) में काम कर चुका है।’
पुलिस ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) में सुबह 4 बजे के आसपास आरोपी को सुरक्षाकर्मियों द्वारा टर्मिनल क्षेत्र में संदिग्ध रूप से घूमते पाया गया। बताया गया कि विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट में उस शख्स का गोवा का टिकट था और जब उससे पूछताछ की गई तो उसने कहा कि उसका वीजा एक्सपायर हो चुका है। इसके बाद सीआईएसएफ अधिकारियों ने बाद में आव्रजन और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से संपर्क किया, जिन्होंने पुष्टि की कि नाइजीरियाई व्यक्ति का वीजा 2011 में समाप्त हो गया था। आगे की जांच के लिए खुफिया ब्यूरो के अधिकारियों को सौंप दिया गया है।
- Advertisement -