- Advertisement -
बिलासपुर। स्कूटी (Scooty) पर लिफ्ट देने से मना किया तो एक निहंग ने कृपाण से दो युवकों पर हमला कर दिया। हमले में एक युवक की अंगुलियां कट गई हैं। दूसरे व्यक्ति के सिर पर गहरी चोट लगी है। हमले के बाद निहंग मौके से फरार हो गया। पुलिस (Police) ने स्थानीय लोगों की मदद से आरोप को गिरफ्तार (Arrest) करने में सफलता हासिल की। यह मामला हिमाचल (Himachal) के बिलासपुर (Bilaspur) जिले में श्री नैना देवी जी के मंडयाली के पास का है। पुलिस ने निहंग पर जान से मारने की कोशिश करने का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं, घायल व्यक्ति ने बताया कि निहंग ने कृपाण से उसके सिर पर हमला किया और उसने जैसे ही बचाव की कोशिश की तो कृपाण के हमले से उसकी हाथ की चार उंगलियां कट गईं।
बता दें कि श्री नैना देवी जी (Shree Naina Devi) के मंडयाली गांव के पास निहंग पैदल जा रहा था। वहीं उसने स्कूटी पर जा रहे युवक से लिफ्ट मांगी। युवक ने लिफ्ट देने से मना किया तो निहंग ने उन पर हमला कर दिया। हमला करने के बाद आरोपी जंगल की ओर भाग गया। घायलों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन (Search Operation) छेड़कर आरोपी निहंग को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। उधर, एएसपी बिलासपुर अमित शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हमला करने वाले व्यक्ति ने एक के सिर और दूसरे के हाथ पर वार किया है। पुलिस थाना कोट की टीम ने हमले में संलिप्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास नाम व पते से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिला है। ऐसे में उक्त व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है।
- Advertisement -