- Advertisement -
नई दिल्ली। भारतीय मूल की अमेरिकी पूर्व दूत निक्की हेली ने भारत (India)पर हुए पुलवामा हमले (Pulwama terror Attack) के बाद एक ऐसा बड़ा कदम उठाया है जिससे पाकिस्तान (Pakistan) पाई- पाई का मोहताज होगा। दरअसल, निक्की ने कहा है कि पाकिस्तान का आतंकवादियों को शरण देने का एक लंबा इतिहास रहा है और जब तक वह अपना व्यवहार सुधार नहीं लेता तब तक अमेरिका (America) को इस्लामाबाद को एक डॉलर भी नहीं दे।
बता दें कि, हेली ने एक नए नीति समूह ‘स्टैंड अमेरिका नाउ’ की स्थापना की है जो इस बात का ध्यान रखेगा कि अमेरिका को सुरक्षित, मजबूत और समृद्ध कैसे रखा जाए। हेली ने एक कहा है कि जब अमेरिका राष्ट्रों को सहायता देता है तब यह पूछना जरूरी होता है कि उस उदारता के बदले में अमेरिका को क्या मिलता है। लेकिन इसके बजाय पाकिस्तान ने नियमित रूप से कई मुद्दों पर संयुक्त राष्ट्र (US) में अमेरिकी रूख का विरोध किया है।
निक्की ने कहा कि ट्रंप (Trump) प्रशासन ने पहले ही पाकिस्तान की सहायता रोक दी है लेकिन अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। निक्की हेली पिछले साल के अंत में संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के पद से हट गई थीं। उन्होंने अमेरिका से अरबों डॉलर की सहायता लेने के बावजूद अमेरिकी सैनिकों को लगातार मारने वाले आतंकवादियों को शरण देने को लेकर पहले भी पाकिस्तान की निंदा की थी।
- Advertisement -