- Advertisement -
मुंबई । भारत के सबसे पॉपुलर सेलिब्रिटी शेफ विकास खन्ना (Popular celebrity Chef Vikas Khanna) ने एक फिल्म बनाई थी, जिसका जिक्र मीडिया में ना के बराबर था, लेकिन अब लगता है उनकी मेहनत रंग लाई है। नीना गुप्ता और विकास खन्ना की “द लास्ट कलर(The last color)” फिल्म ऑस्कर नॉमिनेशन (Oscar Nomination)में सर्वश्रेष्ठ फिल्म (Best Film)के लिए चुना गया हैं । बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta)और विकास खन्ना की नए साल की शुरुआत बहुत ही खास ढंग से हुई हैं । विकास खन्ना इससे बहुत खुश हैं । उन्होंने अपनी खुशी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए की । विकास खन्ना ने लिखा, “The Miracle Of Belief” । ऑस्कर ने Academy Award 2019 के लिए फीचर फिल्म की सूची जारी कर दी है और ‘द लास्ट कलर’ ऑस्कर 2019 बेस्ट फिल्म के लिए नोमिनेट हुई है” ।
आपको बता दे की नीना गुप्ता जब भी स्क्रीन पर आती है, तो अपनी नेचुरल एक्टिंग से लोगों का दिल छू लेती हैं । 60 वर्षीय एक्ट्रेस की फिल्म ‘द लास्ट कलर’ सिनेमा जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड्स में से एक ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई है। इस उपलब्धि पर नीना गुप्ता ने अपनी खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर की है । ऑस्कर अवॉर्ड्स, फरवरी 2020 में होने वाले हैं । The Last Color फिल्म को USA के 30वें पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 4 जनवरी 2019 को रिलीज किया गया था । वहीं मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2019 में इसकी स्क्रीनिंग रखी गई थी । इस फिल्म को भारतव में अभी तक रिलीज़ होने का मौका नहीं मिला ।
- Advertisement -