-
Advertisement
बिस्तर पर सो रहे बच्चे को सांप ने काटा, पांच दिन बाद जिंदगी से जंग हारा मासूम
Nine Year Old Died Of Snake Bite : फतेहपुर। हिमाचल में बरसात का मौसम अपने चरम पर है। ऐसे में कई जगह से सांप के काटने से होने वाली मौतों के मामले सामने आ रहे हैं। कांगड़ा जिला में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया जहां एक मासूम की सांप के काटने से मौत हो गई। कांगड़ा (Kangra) के फतेहपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत बगडोली के वार्ड सात गांव खैरियां में एक दुखद घटना घटी। नौ वर्षीय आयुष कुमार को जहरीले सांप ने डस (Snake Bite) लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
क्षेत्र वासियों ने उठाई आर्थिक सहायता देने की मांग
आयुष को सांप के काटने के बाद राजा के तालाब (Raja Ka Talab) के निजी अस्पताल, पठानकोट और टांडा अस्पताल (Tanda Medical College) ले जाया गया, लेकिन कोई भी रिस्पॉन्स न मिलने पर डॉक्टरों द्वारा उसे रेफर कर दिया गया। टांडा अस्पताल में पांच दिन बाद आयुष की मौत हो गई।मृतक आयुष का भाई पीयूष भी शारीरिक तौर पर विकलांग (Physically Challanged) है। क्षेत्र वासियों ने प्रशासन से मृतक आयुष के परिवार को आर्थिक सहायता देने की गुहार लगाई है, क्योंकि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।
सांप को घर के अंदर घुसने से बचने के लिए कुछ सावधानियां बरती जा सकती हैं:
1. घर के आसपास की सफाई रखें और घास-फूस को साफ करें।
2. घर के दरवाजों और खिड़कियों के नीचे जाली या नेट लगाएं।
3. घर के अंदर कोनों और दरारों को बंद करें।
4. घर के आसपास के पेड़ों और पौधों की कटाई-छंटाई करें।
5. घर के अंदर साफ-सुथरा रखें और खाने के अवशेष न छोड़ें।
6. घर के आसपास के जल जमाव को साफ करें।
7. सांपों को दूर रखने वाले पौधे जैसे कि तुलसी, लहसुन, और मिर्च लगाएं।