- Advertisement -
नई दिल्ली। भगौड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी (Nirav Modi)ने लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में कहा है कि अगर उसे भारत को सौंपा गया तो वे आत्महत्या (Suicide) कर लेगा। कोर्ट में उन्होंने ये बात अपनी जमानत याचिका (Bail plea) के खारिज हो जाने के बाद कही। नीरव मोदी ने कहा है भारत में उनकी निष्पक्ष सुनवाई नहीं होगी। यूके के कोर्ट ने नीरव की उस याचिका को खारिज किया है जिसमें उन्होंने सिक्योरिटी के तौर पर 36 करोड़ जमा करने व घर में नज़रबंद रखे जाने की भी पेशकश की थी।
कोर्ट में नीरव मोदी ने कहा कि उसे तीन बार जेल में पिटाई हुई है। कोर्ट ने फिर भी नीरव मोदी की दलील नहीं सुनी और उसकी याचिका को खारिज कर दिया। नीरव मोदी ने ये पांचवी बार जमानत के लिए अपील की थी। गौर हो, नीरव मोदी पंजाब नैशनल बैंक से जुड़े करोंड़ो रुपए की धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग मामले में भारत को प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ मुकदमा लड़ रहे है। 19 मार्च को गिरफ्तारी के बाद से नीरव मोदी दक्षिण पश्चिम लंदन की वैंडसवर्थ जेल में है। नीरव मोदी की अगली पेशी 4 दिसंबर को वीडियोलिंक के जरिए होगी।
- Advertisement -