- Advertisement -
नई दिल्ली। दिल्ली में हुए निर्भया गैंगरेप और मर्डर मामले (Nirbhaya gang rape and murder case) के दोषी एक के बाद एक कानूनी अड़ंगे लगाकर फांसी की सजा को टालते जा रहे हैं। अब निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले के दोषी अक्षय ठाकुर ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दया याचिका (Mercy petition) भेजी है। गौरतलब है कि राष्ट्रपति ने पहले मामले के दोषियों विनय शर्मा और मुकेश सिंह की दया याचिकाएं खारिज की थीं। केस के चारों दोषियों को 1 फरवरी को फांसी होनी थी लेकिन दिल्ली की एक अदालत ने अगले आदेश तक फांसी पर रोक लगा दी।
इससे पहले उन्हें 22 जनवरी को फांसी दी जानी थी लेकिन कोर्ट द्वारा डेथ वारंट (Death warrant) पर स्टे लगाने के कारण फांसी की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया था। बता दें कि निचली अदालत, दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से फांसी की सजा पाए चारों दोषी तिहाड़ जेल संख्या-3 में बंद हैं। गौरतलब है कि कल फांसी टाले जाने के बाद निर्भया की मां ने कहा था कि पुलिस, सरकार सब मुजरिमों की मदद कर रहे हैं। दोषियों के वकील एपी सिंह ने मुझे चुनौती दी है कि दोषियों को कभी फांसी नहीं होगी। मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगी। सरकार को दोषियों को फांसी पर चढ़ाना ही होगा।
- Advertisement -