-
Advertisement

निर्भया मामला : दोषी विनय ने फांसी से बचने के लिए अब अपनाया ये हथकंडा
Last Updated on January 9, 2020 by Deepak
नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप और हत्या (Nirbhaya gang rape and murder)के एक आरोपी विनय ने अपनी फांसी की सजा को टालने के लिए कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन (Curative petition) दायर की है। गौर हो पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को इस मामले में चारों दोषियों को फांसी की सजा सुनाते हुए डेथ वॉरंट (Death warrant)जारी किया था। कोर्ट ने इस फैसले को चुनौती देने के लिए 7 दिन का वक्त दिया था। दोषियों के वकील ने भी फैसला आने के बाद क्यूरेटिव पिटीशन (Curative petition)दायर करने की बात कही थी।
यह भी पढ़ें: JNU हिंसा के खिलाफ छात्रों का मार्च शुरू, वीसी को पद से हटाने की मांग
निर्भया गैंगरेप (Nirbhaya Gang Rape)के दोषी विनय कुमार शर्मा की ओर से याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट इस बात पर विचार करे जब यह घटना हुई थी तब वह 19 साल का था। युवावस्था और सामाजिक आर्थिक पृष्ठभूमि को देखते हुए मामले की गंभीरता कम करने के फैक्टर के रूप में लिया जाना चाहिए। याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने बलात्कार और हत्या से जुड़े 17 अन्य मामलों में मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदला है, जिसमें नाबालिग भी शामिल हैं। इसी तरह उसकी भी सजा कम होनी चाहिए। बता दें , दोषी की पिटीशन पर सुप्रीम कोर्ट में 5 सीनियर मोस्ट जज सुनवाई करेंगे।