- Advertisement -
नई दिल्ली। बैंकों में बढ़ते फ्रॉड (Fraud) के मामलों को देखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बजट में कहा कि अगर कोई बैंक डूब जाता है तो इससे अकाउंट होल्डर्स को भारी नुकसान नहीं झेलना पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार ने डिपॉजिट इंश्योरेंस 1 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया गया है।
To boost startups, tax burden on employees due to tax on Employee Stock Options to be deferred by five years or till they leave the company or when they sell, whichever is earliest
– FM @nsitharaman
Watch LIVE: https://t.co/TN71mvbfGt#Budget2020 #JanJanKaBudget pic.twitter.com/vbG7b3ia7q
— PIB India (@PIB_India) February 1, 2020
वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा- ‘नेशनल रिक्र्यूटमेंट एजेंसी (National Recruitment Agency) का गठन किया जाएगा, यह कंप्टूयर बेस्ड ऑनलाइन परीक्षा के जरिए भर्ती करेगी। हर जिले में इसके लिए एक सेंटर बनेगा। ‘ इसके साथ ही वित्त मंत्री ने आईडीबीआई बैंक का सरकारी हिस्सा बेचने और पीएसयू बैंकों में नियुक्ति के लिए जल्द प्रक्रिया शुरू करने की बात कही।
- Advertisement -