-
Advertisement
हिमाचलः होला मोहल्ला मेला मैड़ी में चढ़ाया निशान साहिब, श्रद्धालुओं ने जमकर उड़ाया गुलाल
ऊना। उत्तरी भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल डेरा बाबा बड़भाग सिंह होला मोहल्ला मेले में आज होली के अवसर पर आस्था का संगम देखने को मिला। विश्वविख्यात इस मेले में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी हजारों की तादाद में श्रद्धालु नतमस्तक हुए। मेले के 8वे दिन यानि की होली पर निशान साहिब चढ़ाने की रस्म अदा की गई और गुलाल से होली खेली गई। जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। श्रद्धालुओं की आमद को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गए है। आज इस मेले का मुख्य दिन होने के चलते हजारों की तादाद में श्रद्धालु बैरी साहिब और मंजी साहिब में नतमस्तक हुए वहीं श्रद्धालुओं ने चरणगंगा में पवित्र स्नान भी किया। मान्यता है कि इस स्थान पर आकर बुरे साये और प्रेत आत्माओं से भी मुक्ति मिलती है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में दर्दनाक हादसाः मैड़ी मेले में सिलेंडर फटा, 5 वर्षीय बालक सहित 4 घायल
जाहिर है उत्तर भारत में यूं तो होला मोहल्ला पूरे पंजाब में खूब धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन पंजाब के साथ लगते राज्यों में भी यह उसी जोश व जूनून के साथ मनाया जाता है। होला मोहल्ला का यही हर्ष व उल्लास हिमाचल प्रदेश के ऊना ज़िले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल डेरा बाबा बड़भाग सिंह में भी दिखाई देता है। जहां मेले के मद्देनजर डेरे सहित पूरे इलाके को दुल्हन की तरह सजाया जाता है। यहां होला मोहल्ला का आयोजन पूरे दस दिनों तक किया जाता है। आज मेले के 8वें दिन श्रद्धालुओं का खूब सैलाब उमड़ा, हर साल की तरह आज झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की गयी। वहीं 20-21 मार्च की अर्द्धरात्रि को पंजा साहिब का प्रसाद वितरित किया जायेगा। इसके साथ ही 10 मार्च से शुरू हुए मेले का 21 मार्च को समापन हो जायेगा।
होला मोहल्ला मेला हर वर्ष फाल्गुन के विक्रमी महीने में पूर्णिमा के दिन आयोजित किया जाता है। दस दिनों तक मनाए जाने वाला यह मेला देश ही नहीं अपितु विदेश में भी खासा प्रसिद्ध है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल तथा देश के अन्यों हिस्सों से लाखों की तादाद में श्रद्धालु इस मेले में शरीक होने के लिए आते है। मेले में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा चाक-चौबंद की गई है । मेला क्षेत्र को नौ सेक्टरों में बांटा गया है तथा प्रत्येक सेक्टर में एक-एक सेक्टर मैजिस्ट्रेट तथा एक-एक पुलिस अधिकारी की नियुक्ति की गई है तथा मेले में 1400 के करीब पुलिस और होमगार्ड के जवानों की तैनाती की गई है। असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए मेला क्षेत्र में जगह जगह पर सीसीटीवी कैमरा भी स्थापित किए गए है । श्रद्धालुओं की माने तो यहां पर सच्चे मन से जो भी मुराद मांगी जाए बाबा जी सभी मनोकामनाएं पूरी करते है। डेरा बाबा बड़भाग सिंह में मंजी साहिब में झंडे की रस्म के दौरान हजारों की तादाद में श्रद्धालु मौजूद रहे। मंजी साहिब के गद्दीनशीन संत स्वर्ण सिंह ने इस अवसर पर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी। संत स्वर्णजीत सिंह ने कहा कि इस स्थान पर सभी धर्मों के लोग नतमस्तक होते है और यह मेला एकता व भाईचारे का प्रतीक है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…