-
Advertisement
एनआईटी में छात्र मौत मामलाः कोर्ट ने चारों आरोपियों को 31 तक पुलिस रिमांड में भेजा
हमीरपुर।
एनआईटी के स्टूडेंट सुजल शर्मा की मौत के बाद गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों (Arrested Four accused) को आज जिला एवं सत्र न्यायालय(District and Sessions Court) में पेश किया गया जहां से उन्हें अब 31 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड( Police Remand) पर भेज दिया गया है। इनमें दो संस्थान के स्टूडेंट( Two student)है जबकि दो आरोपी चिट्टे की बरामदगी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किए थे। इन चारों आरोपियों में रजत, इशांत राणा , वर्णित वर्मा और वरुण शर्मा शामिल है।
दो वार्डनों पर गिरी गाज
इससे पहले हॉस्टल से नशे की बरामदगी के बाद संस्थान ने हॉस्टल के दो वार्डनों को हटाकर उनकी जगह शिक्षकों को जिम्मेदारी दी है।
इसके अलावा संस्थान ने रात साढ़े 9 बजे के बाद स्टूडेंट्स को हॉस्टल में दाखिल होने पर पाबंदी लगा दी है। मामले में एक अनुशासनात्मक कमेटी (Disciplinary Committee) भी गठित की गई है। यह कमेटी मामले की जांच कर निदेशक को रिपोर्ट सौंपेगी। पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।
ये लोग है गिरफ्तार
जाहिर है पुलिस ने कोट
नामक स्थान से रोपा हमीरपुर गांव के रजत उर्फ गिफ्टी (24) व हमीरपुर के वार्ड 2 अणू के इशांत राणा(25) को पकड़ा था और उनके कब्जे से 6.98 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद
हुआ था। रजत उर्फ गिफ्टी हेरोइन का मुख्य आपूर्तिकर्ता है। संस्थान में पढ़ रहे बीटेक तृतीय वर्ष के स्टूडेंट शिमला जिला के कुमार सेन के घुमान गांव के वर्णित वर्मा (21) और सिरमौर जिला के सांगण गताधार गांव के वरुण शर्मा (21) को भी गिरफ्तार किया गया था।
एसपी डॉ. आकृति शर्मा का कहना है कि आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।
यह भी पढ़े: नशे के व्यापार में बड़ी मछलियों को पकड़ने की जरूरत, सख्ती से पेश आए सरकार