Home»Latest News • हमीरपुर» स्कालरशिप बढ़ाने को एनआईटी के छात्रों ने निकाली रैली, किया प्रदर्शन
स्कालरशिप बढ़ाने को एनआईटी के छात्रों ने निकाली रैली, किया प्रदर्शन
Update: Friday, December 21, 2018 @ 10:30 PM
- Advertisement -
हमीरपुर। स्कालरशिप बढ़ाने और अन्य मांगों को लेकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में पीएचडी स्कालर के दर्जनों छात्र शुक्रवार को सड़कों पर उतर आए। छात्रों ने एनआईटी परिसर में एकत्रित होकर संस्थान परिसर से लेकर मुख्य गेट तक रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। छात्रों ने एमएचआरडी विभाग पर स्कालरों की मांग को अनदेखा करने के आरोप जड़े।
छात्रों ने आरोप लगाया कि कई सालों से स्कालर छात्रों द्वारा स्कालरशिप बढाने की मांग की जा रही है, लेकिन मांग को अनदेखा किया जा रहा है। रिचर्स स्कालर के मिलने वाले पैसों को 2014 के बाद 2018 में बढ़ाया जाना थाए जिसे अब तक नहीं बढ़ाया गया है। छात्रों ने बताया कि एमएचआरडी के द्वारा आश्वासन ही दिए जा रहे हैंए जिससे छात्रों को महंगाई के दौर में दिक्कतें पेश आ रही हैं।
उन्होंने बताया अभी फिलहाल छात्र शांतिपूर्वक धरना दे रहे हैं, लेकिन अगर उनकी मांगे जल्द नहीं मानी गई तो प्रदर्शन को तेज किया जाएगा। गौरतलब है कि एनआईटी में रिसर्च कर रहे स्कालरों के लिए स्कालरशिप का पैसा चार सालों से बढ़ाए न जाने पर अब छात्रों ने आंदोलन का रास्ता अपनाया है, जिसके चलते ही एनआईटी परिसर में दर्जनों छात्रों ने धरना-प्रदर्शन करने के बाद एनआईटी परिसर में रैली निकाल कर अपना रोष प्रकट किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए सब्सक्राइब करें हिमाचल अभी अभी न्यूज अलर्ट