Home»HP-1 • कांगड़ा» गडकरी बोले, मैं देना चाहता था पैसे, पर पूर्व सरकार ने नहीं बनाई एनएच की डीपीआर
गडकरी बोले, मैं देना चाहता था पैसे, पर पूर्व सरकार ने नहीं बनाई एनएच की डीपीआर
Update: Sunday, February 24, 2019 @ 4:54 PM
- Advertisement -
रविंद्र चौधरी/शाहपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने चंबी मैदान में आयोजित कांगड़ा-चंबा लोकसभा क्षेत्र के पन्ना प्रमुख सम्मेलन में एक तरफ जहां कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधा, वहीं पूर्व की कांग्रेस सरकार को भी आड़े हाथ लिया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय उन्होंने कई बार कहा, नेशनल हाई-वे की डीपीआर बनाकर भेजो, मैं पैसे देना चाहता हूं, लेकिन पूर्व की कांग्रेस सरकार ने डीपीआर बनाकर नहीं भेजी। काम नहीं होने दिया।
उन्होंने कहा कि जब केंद्र में बीजेपी की सरकार सत्ता में आई तो हिमाचल में 1706 किलोमीटर एनएच थे और अब यह 7 हजार किलोमीटर हो गए हैं। हिमाचल में सड़क परियोजनाओं को 25 हजार करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। आज भी वह पांच हजार करोड़ की परियोजनाएं शुरू करने जा रहे हैं।
बीजेपी मां-बेटे, पिता-पुत्र की पार्टी नहीं
पन्ना प्रमुख सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बीजेपी मां, बेटे और पिता पुत्र की पार्टी नहीं है। यह देश के निर्माण में योगदान देने वाले हजारों कार्यकर्ताओं की पार्टी है। कार्यकर्ता ही बीजेपी पार्टी की ताकत हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के समय गरीब, मजदूर और किसान का कल्याण हुआ है। बीजेपी हिंदूस्तान को नंबर एक की ताकत बनाना चाहती है। राष्ट्रवाद हमारी आत्मा है। देश के लोकतंत्र को बचाने का काम बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किया है।