- Advertisement -
Bihar CM: पटना। बिहार में सियासी खींचतान के बीच राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। इस दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इसी बीच BJP द्बारा नीतीश को समर्थन देने की खबरें भी आ रही हैं। इससे पहले पटना में सीएम नीतीश कुमार ने जेडीयू विधायकों, सांसदों और दूसरे नेताओं की बैठक बुलाई थी। बैठक के बाद नीतीश कुमार ने राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी से मिलने गए और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसी बीच बड़ी खबर यह भी आ रही है कि नीतीश कुमार मंत्रिमंडल भी भंग कर सकते हैं। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर के नीतीश कुमार को बधाई दी है। अपने ट्वीट में मोदी ने कहा है, भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में जुड़ने के लिए नीतीश को बधाई।
इसके बाद नीतीश मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मैंने अपनी अंतर आत्मा की आवाज सुनी और राज्यपाल के सामने अपना इस्तीफा दे दिया है और कहा कि मैंने अपने गठबंधन धर्म का पालन किया है और अपनी तरफ से गठबंधन धर्म निभाने की पूरी कोशिश की है। इस दौरान उन्हेंने यह भी कहा कि मौजूदा माहौल में काम करना मुश्किल हो रहा था। इससे पहले जेडीयू की बैठक मेंआरेजडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी समेत उनके बेटे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश ने उनसे न ही इस्तीफा मांगा है और न ही भ्रष्टाचार के आरोपों पर कोई सफाई मांगी है। इसपर नीतीश कुमार ने कहा है कि मैंने किसी से भी इस्तीफा नहीं मांगा है अपितु अपनी अंतर आत्मा की आवाज सुनी और अपना इस्तीफा दिया।
- Advertisement -