- Advertisement -
नई दिल्ली। आखिरकार नीतीश कुमार ने यह स्वीकार कर लिया कि देश में पीएम नरेंद्र मोदी से मुकाबला करने वाला कोई नेता नहीं है। उन्होंने कहा कि 2019 में मोदी एक बार फिर जीतेंगे। दरअसल उनसे सवाल किया गया था कि 2019 में नरेंद्र मोदी को दिल्ली की गद्दी पर बैठाने में आप मदद करेंगे? इसी के जवाब में नीतीश ने ये बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर कहा कि वह गोपाल कृष्ण गांधी को समर्थन देने का वचन दे चुके हैं और उनकी पार्टी इस पर कायम है।
वहीं, महागठबंधन टूटने के मुद्दे पर सफाई देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं था। महागठबंधन बचाने की उन्होंने पूरी कोशिश की। राज्य के विकास के कार्य में कोई कोताही नहीं हुई। लेकिन, सुशासन के मुद्दे पर जिस प्रकार प्रशासन के निचले स्तर तक फोन जाने लगा था, उससे परेशानी हो रही थी। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद से कई बार बात हुई। लेकिन राजद की तरफ से कई बयान दिए गए जो गठबंधन धर्म के खिलाफ थे। जदयू की ओर से लालू प्रसाद के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया गया।
- Advertisement -