- Advertisement -
कुल्लू। जिला के अधिकतर एटीएम (ATM) आजकल कैशलेश हैं, जिससे यहां आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को भी परेशानियों की सामना करना पड़ रहा है। कुल्लू, मनाली, मणिकर्ण, कसोल में अधिकतर एटीएम शोपीस बने हुए हैं। बता दें कि कुल्लू-मनाली, मणिकर्ण में आजकल पर्यटक सीजन (Tourist Season) चर्म पर है। ऐसे में यहां दर्जनों एटीएम में कैश खत्म होने से इन सैलानियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों व पर्यटकों ने प्रशासन व बैंक प्रबंधन से मांग की है कि पर्यटक सीजन को देखते हुए एटीएम में पर्याप्त कैश रखा जाए, ताकि लोगों को समस्या का सामना ना करना पड़े।
स्थानीय निवासी विजय ने बताया कि सुबह से 8 से 10 एटीएम में कैश नहीं मिला, जिससे एटीएम में कैश खत्म होने के कारण पर्यटकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि दो दिन छुट्टियों के कारण एटीएम खाली हैं और आने वाले दो दिन भी छुट्टियां है। ऐसे में एटीएम में कैश की दिक्कत और परेशान कर सकती है। उन्होंने कहा कि पर्यटक सीजन में प्रशासन और बैंक प्रबंधन को एटीएम में कैश डालना चाहिए, ताकि स्थानीय लोगों व पर्यटकों के परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
- Advertisement -