-
Advertisement

लापता विमल नेगी का नहीं लगा कोई सुराग, जगत नेगी ने सीएम से मांगी उच्च स्तरीय जांच
Chief Engineer Vimal Negi Missing Case: हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन पावर लिमिटिड (HPPCL) में चीफ़ इंजीनियर के पद पर कार्यरत विमल नेगी 10 मार्च से लापता हैं। पुलिस बिमल नेगी को ढूंढने में जुटी हुई है, मगर अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। इस मामले पर अब राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी (Revenue Minister Jagat Singh Negi)ने सीएम सुखविंद्र सिंह से मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। जगत सिंह नेगी ने कहा है कि परिवार का कहना है कि विमल नेगी मानसिक तनाव में थे और काम का उन पर दबाव था। परिजनों के पास कोई भी जानकारी हैं तो वे सांझा करें। नेगी के परिजनों को आश्वासन दिया है कि सरकार उन्हें तलाशने में हर संभव मदद करेंगे। और यदि उन पर किसी तरह का अनावश्यक तनाव या दवाब था इसके लिए वह सीएम से मिलेंगे और उनसे इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग करेंगे।
कोई सुराग नहीं मिल पाया है
जगत सिंह ने कहा कि लापता विमल नेगी की तलाश में पुलिस प्रशासन के साथ उनके परिवार से जुड़े लोग और बड़े भाई उनको ढूंढने में जुटे हुए हैं लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। नेगी ने कहा कि इस मामले में अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं, एचपीसीएल अधिकारियों को भी उनको खोजने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने सीएम से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है कि किन हालातों में विमल नेगी को ऐसे जाना पड़ा।
10 मार्च को ऑफिस के लिए निकले थे विमल नेगी
जाहिर है कि विमल नेगी चीफ़ इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। 10 मार्च को वह घर से आम दिनों की तरह ऑफिस के लिए निकले थे। लेकिन वापिस घर नहीं लौटे जिसके बाद से वह लापता है। आखिरी बार उन्हें हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में ट्रेस किया गया है जहां वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है।परिजनों ने मंत्री जगत सिंह नेगी से मुलाकात की है।