- Advertisement -
सुंदरनगर। सुंदरनगर की बीएसएल नहर ( BSL Canal) में युवक द्वारा कूदने के मामले में सर्च अभियान (search operation) की शुरुआत शनिवार को की गई। अभी तक गोताखोरों को सफलता हाथ नहीं लगी है। सुंदरनगर (Sundernagar) पुलिस ने लापता युवक की तलाश के लिए स्थानीय प्रशासन से गोताखोरों(Divers) की मांग की थी।
इसपर स्थानीय मांहूनाग डाइविंग स्कूल के गोताखोरों ने शनिवार सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर सर्च अभियान की शुरुआत कर दी थी।
गोताखोरों द्वारा बीएसएल नहर(BSL Canal) से आगे स्थित जलाशय में तह तक पूरे दिन लापता युवक के सुराग ढूंढे गए, लेकिन शनिवार को पूरा दिन सर्च अभियान जारी रखने के उपरांत भी गोताखोरों के हाथ खाली ही रहे। मौके पर पूरा दिन सुंदरनगर पुलिस(Police) की टीम व लापता युवक के परिजन मौजूद रहे।
गौरतलब है कि वीरवार देर रात एक युवक कंट्रोल गेट के पास आया और अपना सामान का बैग व जूते कच्ची सड़क पर छोड़कर नहर में कूद गया था। प्रत्यदर्शियों के अनुसार नहर में कूदने के उपरांत युवक अपने आप को बचाने को लेकर छटपटाता रहा, लेकिन अंधेरा व बहाव तेज होने के कारण मौके पर मौजूद लोग उसे बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार बैग में मिले दस्तावेजों के अनुसार युवक की शिनाख्त मोहित कुमार पुत्र राज कुमार, निवासी एसएल-2/226,डाकघर सलापड़ कालौनी, तहसील सुंदरनगर, जिला मंडी के रूप में की थी।
- Advertisement -