- Advertisement -
सचिन ओबरॉय/पांवटा साहिब। पुरुवाला से लापता 20 साल की युवती का दूर-दूर तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। बेटी की तलाश में भटक रहे मां-बाप का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस की कार्यप्रणाली के सवाल उठाते हुए युवती के परिजनों ने खाकी पर मामले को लेकर ढिलाई बरतने का आरोप भी लगाया है। गौर रहे कि पांवटा के साथ लगते ग्राम पुरूवाला से अगवा 20 वर्षीय युवती का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है, जबकि लड़की को अगवा करने का आरोपी युवक अब भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है, दरअसल पुरुवाला गांव से पिछले 11 नवंबर को 20 वर्षीय युवती लापता हो गई थी। युवती के परिजनों ने स्थानीय युवक शारिक पर युवती को अगवा करने का आरोप लगाया था।
उधर, इस मामले में तब नया मोड़ आया था जब पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने के बाद शारिक ने अपने आप को चाकुओं से गोदकर बुरी तरह घायल कर दिया था। शारिक के परिजनों का आरोप है की पुलिस के टॉर्चर से बचने के लिए शारिक ने यह आत्मघाती कदम उठाया था। फिलहाल युवती के परिजनों ने उसकी हत्या किए जाने का अंदेशा जताते हुए पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़े किए हैं। परिजनों का गंभीर आरोप है कि पुलिस इस मामले में जानबूझकर ढिलाई बरत रही है। चूंकि युवती के लापता हो जाने के 12 दिन बाद भी पुलिस को उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। वहीं, डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही युवती को खोज लिया जाएगा।
- Advertisement -