- Advertisement -
नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections) में एनडीए (NDA) गठबंधन के आगे बिहार (Bihar) में 5 दलों के महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा। इन चुनावों में जहां आरजेडी (RJD) का खाता नहीं खुल पाया तो 40 निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस को महज 1 सीट पर संतोष करना पड़ गया। इसी हार की समीक्षा करने के लिए पटना में पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Rabri Devi) के आवास पर मंगलवार से बैठक (Meeting) चल रही है। इस बैठक में सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि इस बैठक में कांग्रेस (Congress) का एक भी नेता शामिल नहीं हुआ।
इस बैठक के बारे में आरजेडी के प्रवक्ता विजय प्रकाश ने मंगलवार को ही बताया था कि राबड़ी देवी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में तमाम मुद्दों की समीक्षा की जाएगी, जो पार्टी की हार का कारण हो सकते हैं। दो दिनों तक चलने वाली इस समीक्षा बैठक में पहले दिन हारे हुए प्रत्याशियों, पदाधिकारियों और दूसरे दिन विधायकों से हार के कारण पूछे जाएंगे और उन पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। बुधवार की बैठक में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘हम लोग हौसला नहीं हारे हैं। एक षड्यंत्र के तौर पर लोगों को भ्रमित किया गया, लोगों को गुमराह किया गया। हार के बाद हमारी बातचीत राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अहमद पटेल से हुई भी है। एनडीए की जीत एक षड्यंत्र है।’
- Advertisement -