-
Advertisement

राहत: तब्लीगी जमात से Mandi लौटे 17 लोगों में कोई Corona संदिग्ध नहीं
Last Updated on April 1, 2020 by Vishal Rana
मंडी। जिला मंडी में दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात से लौटे सभी लोगों में कोरोना (Corona) के लक्ष्ण नहीं हैं। डीसी ऋग्वेद ठाकुरने बताया कि जिला प्रशासन के पास से 17 लोगों की सूचना है जो तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे। इनमें से 4 लोग जिला के स्थाई निवासी हैं और यह चारों इकट्ठे दिल्ली गए थे और 10 मार्च को मंडी (Mandi) लौटे थे। उन्होंने कहा कि चारों को मंडी लौटे 20 दिन से अधिक हो गए हैं और उनमें किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: Solan: तब्लीगी जमात से लौटे लोगों के संपर्क में आए 33 लोग, किए जा रहे क्वारंटाइन
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनकी जांच कर ली है। उनमें व उनके परिवार में किसी में कोरोना के लक्षण नहीं हैं। लेकिन एहतियातन उन्हें परिवार सहित होम क्वारंटाइन में रखा गया है। इसके अलावा 13 लोग धर्मपुर क्षेत्र में हैं जो सभी बाहरी राज्यों से हैं। वह सभी लोग फरवरी महीने में जिला में आए हैंए इस तरह उन्हें आए हुए एक महीने से अधिक का समय हो गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन सभी की स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है और उनमें भी कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं।