- Advertisement -
शिमला। जयराम सरकार शहीदों की प्रतिमाएं स्थापित करने के मामले में उनके परिजनों को नाराज नहीं करना चाहती। परमवीर चक्र व अशोक चक्र के अलावा अन्य सेना मेडल से सम्मानित शहीद सैनिकों की प्रतिमाएं स्थापित करने को लेकर बेशक सरकार तैयार रही हो, मगर नीचे के रैंकों पर काम करने वाले शहीद सैनिकों की प्रतिमाएं स्थापित न होने पर मामले के तूल पकड़ने के अंदेशे से सरकार फिलहाल प्रतिमाओं की स्थापना के लिए धन वितरण करने से पीछे हट गई है। मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट (Cabinet) की बैठक में प्रतिमाओं की स्थापना के लिए धन वितरण पर फैसला नहीं हो सका।
बैठक में एपीएमसी एक्ट के मसौदे पर चर्चा होनी थी। मगर विभागीय प्रधान सचिव ओंकार शर्मा के किन्ही कारणों से उपस्थित न हो पाने की वजह से इस पर फैसला नहीं हुआ। माना जा रहा है कि बजट सत्र के दौरान ही सरकार दूसरी कैबिनेट बैठक कर इस मुद्दे पर फैसला लेगी।
विधान सभा की प्रवरसमिति ने एपीएमसी एक्ट में संशोधन का सुझाव देकर इसे सरकार को भेजा है। प्रवर समिति की रिपोर्ट में सुझाए गए सुझावों को एक्ट में शामिल कर सरकार विधानसभा के बजट सत्र में मॉडल एपीएमसी एक्ट लाने की तैयारी में है। बैठक में सीएम के चुनाव क्षेत्र सराज में उप रोजगार कार्यालय खोलने की मंजूरी प्रदान की गई। इसके अलावा राजगढ़ में एक आईटीआई खोलने का फैसला कैबिनेट की बैठक में हुआ। बैठक में उद्योग विभाग में दो पुराने वाहनों की जगह नए वाहन खरीदने की स्वीकृति प्रदान की गई।
- Advertisement -