- Advertisement -
Tridev Conference : हमीरपुर। त्रिदेव सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बीजेपी ने पुलिस प्रशासन के साथ संयुक्त रूप से सुरक्षा व्यवस्था की योजना और तैयारियों की रूपरेखा तैयार की है। हमीरपुर में होने वाले त्रिदेव सम्मेलन में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह शिरकत करेने जा रहे हैं। इसी के चलते बीजेपी जिलाध्यक्ष अनिल ठाकुर एवं हमीरपुर जिला पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। ब्वॉयज स्कूल हमीरपुर के खेल मैदान में सुरक्षा व्यवस्था की योजना और तैयारियों की रूप रेखा तय की गई। बीजेपी जिला अध्यक्ष ने बताया कि सम्मेलन स्थल पर केवल पार्टी द्वारा आपेक्षित कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को ही पहुंचने की अनुमति दी जाएगी।
पार्टी ने इसके लिए अपने कार्यकर्ताओं और त्रिदेवों को पहचान पत्र जारी किए हैं। जिन लोगों के पास यह पहचान पत्र नहीं होंगे उनको किसी भी सूरत में खेल मैदान में प्रवेश कर पाना संभव नहीं होगा। बीजेपी जिलाध्यक्ष अनिल ठाकुर ने कहा कि जो भी त्रिदेव, कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी इस सम्मेलन में आ रहा है वो अपना-अपना पहचान पत्र साथ लाना सुनिश्चित करें ताकि बाद में किसी भी प्रकार की अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके। जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा है कि सम्मेलन में आने वाले त्रिदेव, कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी अपने साथ किसी भी प्रकार की भारी वस्तु, पानी की बोतल, बीड़ी सिगरेट, माचिस, लाइटर या और किसी प्रकार की ज्वलनशील वस्तु अपने साथ न लेकर आए।
- Advertisement -