- Advertisement -
no house tax delhi win mcd kejriwal- नई दिल्ली। 23 अप्रैल को दिल्ली में नगर निगम के चुनाव होने हैं। इन चुनावों के लिए सभी ने अपनी कमर कस ली है। वहीं आम आदमी पार्टी भी चुनावों के लिए पूरी तैयारी कर रही है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने चुनावों से पहले जनता से बड़ा वादा किया है। सीएम ने कहा कि अगर उन्हें एमसीडी की सत्ता मिल गई तो रिहायशी मकानों पर जो हाउस टैक्स लोगों ने देना पड़ता है, वह खत्म कर दिया जाएगा। इसके साथ ही पुराने हाउस टैक्स को माफ कर दिया जाएगा।
केजरीवाल ने अपनी घोषणा पर कहा है कि उन्होंने जनता से इस बार जो वादा किया है उसे पूरा करने में उनकी पार्टी पूरी तरह सक्षम है। पार्टी ने इस बारे में पूरा अध्ययन कर लिया है और इससे एमसीडी को कोई नुकसान नहीं होगा। साथ ही उन्होंने यह भी वादा किया कि सत्ता में आने के बाद वे एमसीडी कर्मचारियों को समय पर हर सात तारीख को तनख्वाह मिल जाएगी।
पिछले चुनावों में आप पार्टी ने दिल्ली की जनता से वादा किया था कि वे सता में आकर जनता को बिजली-पानी में राहत देंगे। सीएम ने कहा कि उन्होंने पानी और बिजली को लेकर अपना वादा निभा दिया है। केजरीवाल ने दावा किया कि 20 हजार लीटर तक पानी मुफ्त करने के बाद भी जल निगम लाभ में चल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पहले की अपेक्षा लोगों को बिजली का बिल भी कम देना पड़ रहा है।
- Advertisement -