Home»HP-1 • शिमला» हिमाचल के डाकघरों में पड़े हैं 107.28 करोड़, जिसका कोई मालिक नहीं
हिमाचल के डाकघरों में पड़े हैं 107.28 करोड़, जिसका कोई मालिक नहीं
Update: Wednesday, January 2, 2019 @ 6:56 PM
- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश के बैंकों ही नहीं डाकघरों में भी इतनी भारी धनराशि पड़ी है कि जिसका कोई मालिक ही नहीं है। इसका ब्यौरा संचार मंत्रालय के डाक विभाग ने संसद में किया है। इस ब्यौरा के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में डाकघरों में 107.28 करोड़ रुपए लावारिस पड़े हुए हैं।
दरअसल, सांसद भावना गवली और कृपाल बालाजी ने दो जनवरी को सवाल पूछा था,’ क्या डाकघरों, लोक भविष्य निधि आदि के बचत खातों में बिना दावे की निधि की बड़ी राशि पड़ी हुई है? यदि हां तो धनराशि का ब्यौरा क्या है। क्या संबंधित खातों में नामिनी की अनुपलब्धता, नामिनी का सत्यापन न होने और विभिन्न अन्य कारणों से डाक विभाग समाधान में कठिनाई पैदा कर रहा है। लिखित जवाब देते हुए संचार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार मनोज सिन्हा ने कहा कि-दावा न की गई राशि का मुख्य कारण जमाकर्ताओं द्वारा पिछले काफी समय से धनराशि न निकाला जाना है।
उन्होंने बताया कि इस तरह की धनराशि की निकासी के लिए सरकार ने नीति बनाई है। दावा न की गई राशि को हैंडल करने और उसका निपटान करने के लिए वरिष्ठ नागरिक कल्याण निधि नियमावली 2016 को अधिसूचित किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए सब्सक्राइब करें हिमाचल अभी अभी न्यूज अलर्ट