-
Advertisement
Kangra जिला में रुके पड़े निजी कार्यों को शुरू करने के लिए नहीं अनुमति की जरूरत
धर्मशाला। जिला कांगड़ा (Kangra) में कोरोना कर्फ्यू के चलते बीच में रुके निजी छोटे कार्य करवाने के लिए किसी से अनुमति की जरूरत नहीं है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य नियमों का पालन करते हुए काम शुरू कर सकते हैं। वहीं, ईंट से भट्ठों से ईंट और क्रशर मटेरियल के लिए भी अनुमति की जरूरत नहीं है। हालांकि, हार्डवेयर की दुकानें खोले जाने की अनुमति नहीं होगी। बता दें कि जिला कांगड़ा में कई लोगों ने निर्माण कार्य शुरू किए थे। कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) के चलते काम बीच में रुक गए थे। अब आज से रुके पड़े निर्माण कार्य शुरू किए जा सकते हैं। इन कार्यों शुरू करने के लिए किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेटः Himachal में कोई नया मामला नहीं, अब तक जांचे सभी सैंपल नेगेटिव
लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा। साथ ही बाहर से लेबर नहीं मंगवा सकते हैं यानि लेबर की मूवमेंट नहीं हो सकती है। लोकल लेबर से ही काम करवाया जा सकता है। इसके अलावा अगर अधूरे पड़े कार्य को पूरा करने के लिए किसी को ईंट और रेत, बजरी आदि की जरूरत है तो वह मंगवा सकते हैं। इसके लिए भी मंजूरी की जरूरत नहीं है। हार्डवेयर की दुकानें नहीं खोली जाएंगी। डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि छोटे कार्य जो बीच में रुक गए थे, उन्हें लोग करवा सकते हैं। इसके लिए किसी भी अनुमति की जरूरत नहीं है। लोकल लेबर से ही काम करवाया जा सकता है। बाहर से लेबर नहीं मंगवाई जा सकती है। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के आदेशों का पालन करना होगा। ईंट और क्रशर मटेरियल भी लोग मंगवा सकते हैं। इसके लिए भी अनुमति की जरूरत नहीं है। नए निर्माण नहीं शुरू हो सकते हैं। नए निर्माण कार्य शुरू करने के लिए हार्डवेयर की दुकानें की आवश्यकता होगी। उन्हें खोलने की अनुमति अभी नहीं है।