- Advertisement -
रायबरेली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को रायबरेली (Raibarely) में एक रैली के दौरान न सिर्फ ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगवाए, बल्कि पीएम को बेवकूफ भी कहा। उन्होंने कहा 70 साल में किसी भी पीएम ने नोटबंदी जैसी बेवकूफी नहीं की।
राहुल ने कहा, ‘अगर नोटबंदी (Demonetization) कालाधन वापस लाने के लिए थी तो चोर लाइन में क्यों नहीं लगे थे। सारे ईमानदार लाइन में क्यों लगे थे, बेरोजगार और किसान लाइन में क्यों लगे थे। क्योंकि चौकीदार (Chowkidar) ने आपकी जेब से रुपया निकाल-निकालकर 15 चोरों को बांट दिया।’ उन्होंने कहा, ‘मोदी जी ने आपसे 15 लाख रुपये का झूठ बोला।’
राहुल गांधी ने कहा, ‘हम यहां मन की बात बताने नहीं आए हैं, हम आपके मन की बात सुनने आए हैं। रायबरेली-अमेठी में हमने जो भी कराना चाहा, उसे होने मोदी जी ने रोक दिया। उन्होंने अमेठी (Amethi) में रेलवे लाइन को रोका, रायबरेली में रेलवे फैक्ट्री को रोका। चौकीदार ने आपसे रोजगार चोरी किया है। रेलवे फैक्ट्री चोरी की। हम वह सब आपको लौटाएंगे।’
- Advertisement -