-
Advertisement
सीमेंट प्लांट विवाद: शिमला में हुई बैठक भी रही बेनतीजा, बिलासपुर ट्रक यूनियन ने मांगा समय
शिमला। हिमाचल में सीमेंट प्लांट विवाद (Cement Plant Dispute) गहराता जा रहा है। आज यानी शुक्रवार को शिमला में परिवहन विभाग के प्रधान सचिव आरडी नजीम (RD Nazim, Principal Secretary, Transport Department) की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक में भी कोई नतीजा नहीं निकला है। इस विवाद को सुलझाने के लिए आरडी नजीम की अध्यक्षता में हुई बैठक में सोलन और बिलासपुर के डीसी सहित दोनों सीमेंट कंपनियों के प्रबंधक वर्ग ने भाग लिया। दूसरी तरफ सीमेंट कंपनी (Cement Company) से संबंधित सभी स्टेट होल्डर्स भी इसमें शामिल हुए, लेकिन पांच घंटे चली बैठक में भी कोई सहमति नहीं बन सकी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: सीमेंट प्लांट विवाद सुलझाने को हुई तीसरी बैठक, जाने किस बात पर बनी सहमति
बताया जा रहा था कि माल भाड़े को लेकर सरकार ने फार्मूला निकालने की बात कही थी। जिसके बाद बिलासपुर ट्रक यूनियन (Bilaspur Truck Union) ने 10 दिन का समय मांगा है। यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि वह लोग जरनल हाउस में चर्चा करके अपना निर्णय बताएंगे। वहीं दूसरी तरफ सोलन की ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने सालों पहले हाईकोर्ट की सिफारिश पर गठित कमेटी का फॉर्मूला मानने से इनकार कर दिया है।
समस्या का हल निकालने को सोमवार को फिर होगी बैठक
इस मामले में प्रधान सचिव परिवहन आरडी नजीम ने बताया कि सीमेंट फैक्ट्रियों का विवाद सुलझाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के विवाद में बीच का रास्ता निकालने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले को लेकर सोमवार को फिर से शिमला में बैठक की जाएगी।
राजस्थान से हो रही क्लिंकर की सप्लाई
हिमाचल में सोलन के नालागढ़ के अंबुजा सीमेंट प्लांट के लिए अब राजस्थान से क्लिंकर की सप्लाई हो रही है। दाड़लाघाट सीमेंट प्लांट बंद होने से क्लिंकर की सप्लाई बंद हो गई थीए लेकिन समाधान निकालने के लिए अब कंपनी ने राजस्थान से सप्लाई मंगवाई है। रोजाना 50 से अधिक ट्रक सप्लाई लेकर पहुंच रहे हैं। प्लांट द्वारा 10 फीसदी के करीब उत्पादन भी बढ़ा दिया गया है। ताकि सीमेंट की डिमांड को पूरा किया जा सके।