-
Advertisement

तब्लीगी जमात में शामिल Chamba के 14 लोगों में नहीं कोरोना के लक्षण, 14 दिन क्वारंटीन के बाद लौटेंगे घर
चंबा। दिल्ली में तब्लीगी जमात के जलसे में शामिल हुए चंबा जिले (Chamba District) के 14 लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं। स्वास्थ्य जांच की प्रक्रिया के बाद 12 लोगों को न्यू दिल्ली नरेला में जबकि, जाकिर हुसैन और बरकत अली को न्यू दिल्ली स्थित बदरपुर विद्यालय में क्वारंटीन में रखा गया है। जाकिर हुसैन और बरकत अली ने कोरोना के लक्षण नहीं पाए जाने की सूचना अपने रिश्तेदारों को दी l
यह भी पढ़ें: LockDown के बीच खरीददारी करने पहुंचे सतपाल रायजादा, लोगों से की सोशल डिस्टेंसिंग की अपील
दिल्ली निजामुद्दीन मरकज में कुछ लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण (Symptoms of coronavirus) पाए गए हैं जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल था। हिमाचल के सभी लोगों के स्वस्थ होने और किसी के भी बीमार ना होने पर उन्हें दिल्ली स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रखा गया था। अपने रिश्तेदारों को फोन कर ताकिर हुसैन और बरकत अली ने बताया कि मंगलवार देर रात उनके स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई। हिमाचल से गए सभी लोगों के स्वस्थ पाए गए हैं l हिमाचल से गए 12 लोगों को न्यू दिल्ली स्थित नरेला में जबकि, ताकिर और बरकत को नई दिल्ली बदरपुर स्थित एक स्कूल में क्वारंटीन किया गया है। 14 दिनों तक उन्हें क्वारंटीन किया गया है। इसके बाद उन्हें वापस घरों को भेज दिया जाएगा।