-
Advertisement

अगले 19 दिनों के लिए Train-Plane सब बंद: घर-वापसी का सोच रहे लोगों की उम्मीद पर फिरा पानी
नई दिल्ली। देश में चल रहे कोरोना संकट के बीच पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को संबोधन में 14 अप्रैल को समाप्त होने वाला 21 दिन का लॉकडाउन (Lockdown) 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्रियों और जनता के सुझावों के बाद यह फैसला किया गया। बकौल मोदी, नए इलाकों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 20 अप्रैल तक लॉकडाउन में सख्ती होगी। हालांकि, लॉकडाउन बढ़ने के संकेत सरकार ने पहले ही दे दिये थे। वहीं पीएम मोदी द्वारा लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किए जाने के बाद इंडियन रेलवे (Indian Railway) की तरफ से एक बयान जारी कर बताया गया कि सभी पैसेंजर ट्रेन लॉकडाउन जारी रहने तक ही बंद रहेंगी यानी 3 मई तक कोई भी पैसेंजर ट्रेन नहीं चलेगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के 10 Hotspot में राशन कार्ड धारकों को घर-द्वार पर मिलेगा राशन
इसके अलावा मेट्रो सेवा भी पहले की तरह ही बंद रहेगी। वहीं फ्लाइट सेवा भी नहीं खुलेगी। सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स (Domestic and international flights) 3 मई की रात 11 बजकर 59 मिनट तक बंद रहेंगी। हालांकि बसों के संचालन के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। जिस तरह पीएम मोदी ने हर थाने, हर जिले और हर राज्य में सघन निगरानी का आदेश दिया है, वैसी परिस्थिति में बसों के परिचालन की संभवाना भी बेहद काम ही लग रही है। परिवहन न खोलने की मांग कई राज्यों के सीएम की तरफ से भी की गई थी। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अगर परिवहन खुल गया तो लॉकडाउन का कोई असर नहीं रहेगा। वहीं सरकार द्वारा एहतियाती तौर पर उठाए गए इस कदम से देश के उन लोगों की उम्मीद को झटका लगा है। जो 14 अप्रैल को इन्हीं साधनों के जरिए लॉकडाउन समाप्त होने पर घर वापसी के बारे में सोच रहे थे। कई यात्रियों ने 15 अप्रैल को यात्रा करने के लिए टिकट भी ले रखे थे। हालांकि परिचालन सेवाओं के स्थगन का ऐलान होने के बाद यात्रिओं को उनके पैसे वापस कर दिए जाएंगे।