-
Advertisement
आईटीआई चौक से कॉलेज गेट तक रहेगा नो व्हीकल जोनः यहां पढ़े मंडी का ट्रैफिक प्लान
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी में 19 से 25 फरवरी तक होने वाले अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव को लेकर जिला पुलिस के कंधों पर इस बार एक बड़ी चुनौती है। चुनौती इसलिए है क्योंकि करीब 12 वर्षों के बाद महोत्सव में शाम को होने वाली सांस्कृतिक संध्याओं और दिन में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को इस बार शहर के बीचों बीच स्थित ऐतिहासिक सेरी मंच पर करवाया जा रहा है।
यह भी पढ़े:शिवरात्रि महोत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं में दिव्यांग, वृद्धाश्रमों के बुजुर्ग भी दिखाएंगे अपने हुनर
जिससे ओवर क्राउडेड होते जा रहे शहर में ट्रैफिक को दुरूस्त रखना बहुत चुनौतीपूर्ण कार्य है। लेकिन इस कार्य के लिए पुलिस विभाग ने भी कमर कसते हुए बनाए गए ट्रैफिक प्लान के ट्रायल शहर में शुरू कर दिए हैं जिससे उसमें रहने वाली कुछ कमियों को पूरा करने का प्रयास जारी है।
खुद मोर्चा संभालते हुए मंडी जिला के एएसपी सागर चंद्र ने शिवरात्रि महोत्सव के दौरान शहर में बनाए गए ट्रैफिक प्लान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि मंडी शहर के आईटीआई चौक से लेकर वल्लभ कॉलेज के गेट तक तीन जलेबों के दौरान और इसके बाद भी नो व्हीकल जोन बनाया जाएगा। जिससे इस सड़का पर किसी प्रकार के वाहनों की आवाजाही नहीं होगी और यहां से मेले में आने जाने वाले पैदल राहगीरों को सुविधा होगी। इसके साथ ही शहर के सेरी मंच में भी ट्रायल किया गया जिस दौरान दो से तीन घंटों के लिए सेरी मंच पर किसी भी प्रकार के वाहनों की आवाजाही को बंद किया गया।
एएसपी मंडी सागर चंद ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में किसी भी वाहन चालक और मेले में आने वाले देवी देवताओं के साथ उनके देवलुओं को सड़का पर सही सुविधा और सुरक्षा प्रदान की जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि आम जनता के सहयोग से मेले में यातायात की बेहतर व्यवस्था बनाई जाएगी।जिसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल और अन्य बलों को तैनात कर दिया गया है सेक्टरों के हिसाब से सभी को ड्यूटी के क्षेत्र भी बांट दिए गए हैं। वहीं आग्रह पर कुछ देवी देवताओं को पुलिस सुरक्षा भी पूरे समारोह के दौरान दी गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…