- Advertisement -
धर्मशाला। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की अधिसूचना अभी जारी होनी बाकी है पर उससे पहले ही शराबियों (Drinkers) पर नुकेल कसने का बंदोबस्त कर दिया गया है। रोचक बात यह है कि चुनाव से पहले प्रशासन का अगर किसी पर ध्यान दिया गया तो वह शराब पीने वाले और पिलाने वाले।
इसी के चलते जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कांगड़ा संदीप कुमार (DC Kangra Sandeep Kumar) ने जिले में शराब के उत्पादन.भंडारण और वितरण पर निगरानी रखने तथा अवैध शराब के मामलों पर छापेमारी करने के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी (District level nodal officer) नियुक्त कर दिए। इसके लिए राज्य कर एवं आबकारी उपायुक्त विवेक महाजन को राजस्व जिला कांगड़ा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि अतिरिक्त राज्य कर एवं आबकारी उपायुक्त उज्जवल सिंह राणा को राजस्व जिला नूरपुर का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
- Advertisement -