-
Advertisement
Solan में घरेलू हिंसा और प्रताड़ना के मामलों के लिए नोडल अधिकारी तैनात
सोलन। डीसी सोलन (DC Solan) केसी चमन ने घरेलू हिंसा एवं प्रताड़ना के मामलों में पीड़ित की शिकायत (Complaint) प्राप्त करने के लिए जिला में समेकित बाल विकास परियोजना में कार्यरत बाल विकास परियोजना अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नोडल अधिकारी‘(Nodal Officer) घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम 2005’ के प्रावधानों के अनुरूप कार्रवाई करेंगे। इस आदेश के अनुसार बाल विकास परियोजना अधिकारी पुलिस विभाग के समन्वय से पीड़ित को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाएंगे। सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त होने वाली ऐसी सभी शिकायतों को सुनें।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में फंसे कश्मीरी मजदूरों को लेकर सभी SHO को DGP के निर्देश
सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों के मोबाइल नंबरों को जिला हेल्पलाइन के हिस्से के रूप में अधिसूचित किया गया है। इन सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने अधिसूचित मोबाइल नंबरों को किसी भी समय बंद नहीं करेंगे। इन आदेशों की अवहेलना पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के साथ-साथ आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 के तहत कार्रवाई की जाएगी। घरेलू हिंसा एवं प्रताड़ना के मामलों में पीड़ित, बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपुर वीना कश्यप (94180-21460), बाल विकास परियोजना अधिकारी कंडाघाट पवन कुमार (98160-32650), बाल विकास परियोजना अधिकारी सोलन पदम देव शर्मा (94186-09675), बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्की एवं नालागढ़ विनोद गौतम (94183-92796) से संपर्क कर सकते हैं। यह आदेश इसलिए जारी किए गए हैं, ताकि कर्फ्यू के कारण घरेलू हिंसा एवं प्रताड़ना के मामलों में पीड़ित को समस्या का सामना न करना पड़े।