- Advertisement -
नई दिल्ली। कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। बहुत से राज्यों में स्कूल-कॉलेजों को कोरोना के कारण बंद (School-Colleges Closed) कर दिया गया है। हालांकि परीक्षाएं चल रही हैं, लेकिन कोरोना (Corona) का खौफ लगातार बना हुआ है। अब दिल्ली के साथ लगते बड़े जिलों में नोएडा और गाजियाबाद में भी स्कूल कॉलेज (Noida and Ghaziabad School Closed) 17 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं। यही नहीं, दोनों ही जगह कोचिंग सेंटर्स को भी फिलहाल बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही नोएडा और गाजियाबाद में नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है।
नोएडा और गाजियाबाद (Noida and Ghaziabad) में 17 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाया गया है। नोएडा और गाजियाबाद डीएम की ओर से इस बाबत आदेश जारी कर दिए गए हैं। दोनों ही जगह 17 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू की बंदिशें लागू रहेंगी। हालांकि इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही जारी रहेगी। साथ ही गौर करने वाली बात यह है कि नेशनल या स्टेट हाईवे मूवमेंट को नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) के दौरान नहीं रोका जाएगा।
इसके अलावा नोएडा और गाजियाबाद (Noida and Ghaziabad) के सरकारी, प्राइवेट स्कूल और कॉलेज सहित कोचिंग सेंटर्स को 17 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है, लेकिन मेडिकल, पैरा मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज (Nursing College) पर यह बंदिशें नहीं लगाई गई है। मेडिकल, पैरा मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज (Nursing College) इस दौरान खुले रहेंगे। साथ ही प्रशासन की ओर से यह भी साफ किया गया है कि परीक्षाएं तय समय पर ही होंगी। इसके साथ ही पब्लिक प्लेस के अलावा सार्वजनिक दफ्तरों में भी कोरोना नियमों को लेकर अभियान चलेगा।
- Advertisement -