- Advertisement -
नई दिल्ली। भारत में जल्द पांच कैमरे वाला स्मार्टफोन आ रहा है। Nokia स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global के नए फोन Nokia 9 में पांच कैमरों का सेटअप दिया गया है। इससे पहले Huawei P20 Pro तीन रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ था। सूत्रों का कहना है कि पांच कैमरों वाले स्मार्टफोन का नाम Nokia 10 होगा।
नोकिया के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन के रियर में सात कटआउट दिए गए हैं। इनमें पांच कटआउट कैमरे के लिए हैं। तीन कैमरे ऊपर से नीचे की ओर और दो कैमरे इन तीनों के अगल-बगल हैं। एक कटआउट एलईडी फ्लैश के लिए दिया गया है, जबकि एक अन्य कटआउट के बारे में जानकारी स्पष्ट नहीं है कि इसमें क्या सुविधा दी गई है।
नोकिया 9 के इस साल के मध्य तक लॉन्च होने की उम्मीद थी, लेकिन कैमरा सेटअप की वजह से इसकी लॉन्चिंग में देरी हुई। इसके बाद संभावना थी कि इसे आईएफए 2018 में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन वहां भी इसकी लॉन्चिंग नहीं की गई। अब उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल के अंत तक या फिर 2019 की शुरुआत में नोकिया का यह नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो सकता है।
- Advertisement -