-
Advertisement

JBL ऑडियो के साथ Nokia लाया 43 इंच वाला स्मार्ट TV, जानें फीचर और कीमत
नई दिल्ली। तमाम लीक्स के बाद आखिरकार Nokia Smart TV 43-इंच मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया गया। इसकी कीमत 31999 रुपए है। इस स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी की खास बात यह है कि इसमें 4K UHD LED डिस्प्ले पैनल, JBL ऑडियो और डोल्बी विजन साउंड सपोर्ट मिलता है। यूजर्स को नोकिया के नए स्मार्ट टीवी में एंड्रॉयड 9.0 के साथ इन-बिल्ट क्रोम कास्ट की सुविधा मिली है। इसके अलावा कंपनी ने इस स्मार्ट टीवी में नेटफ्लिक्स से लेकर अमेजन प्राइम तक का एक्सेस दिया है।
नोकिया स्मार्ट टीवी 43 इंच पर मिल रहे हैं ये ख़ास ऑफर
नए नोकिया स्मार्ट टीवी 43-इंच को लाइसेंस एग्रीमेंट के तहत फ्लिपकार्ट द्वारा बनाया गया है। टीवी की सेल 8 जून दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ऑफर्स की बात करें तो फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर ग्राहकों को 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक, एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत छूट, सिटी बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स पर 1,500 रुपए की छूट और 2,667 रुपए प्रति महीने की शुरुआती कीमत से नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स मिलेंगे। फ्लिपकार्ट द्वारा 6 महीने के लिए यूट्यूब प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट पर इसे सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में लिस्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें: प्रियंका की कज़न मीरा को जूनियर NTR के फैन्स से मिली Rape की धमकी
नोकिया स्मार्ट टीवी 43-इंच के स्पेसिफिकेशन्स
यह टीवी 2.5जीबी रैम और 16जीबी के स्टोरेज के साथ आएगा। क्वाड-कोर प्रोसेसर वाले इस टीवी में Mali-450 MP GPU दिया गया है। साउंड के लिए टीवी में 12 वॉट के दो स्पीकर लगे हैं जो डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस ट्रू साउंड को सपॉर्ट करते हैं। इसमें 12 वॉट के दो स्पीकर्स है, जो 24W का साउंड आउटपुट जनरेट करते हैं। इसमें JBL ऑडियो, डोल्बी ऑडियो, DTS ट्रूसराउंड सपोर्ट मिलता है। इसके रिमोट को दो AAA बैटरी लगती है और यह गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आता है। अन्य फीचर्स में स्मूद फ्रेम-टू-फ्रेम ट्रांजेक्शन के लिए MEMC तकनीक शामिल है। नोकिया स्मार्ट टीवी 43-इंच का वजन स्टैंड के साथ लगभग 9.4 किलोग्राम है।