- Advertisement -
नई दिल्ली। एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) जल्द ही अब तक का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन लाने जा रही है। इस फोन को साल 2020 तक मार्किट में उतारा जाएगा। इस फोन (Phone) को ग्राहकों के लिए एक ख़ास ऑफर के तहत बाजारों में उतारा जाएगा। दरअसल, भारत में अभी तक 5जी (5G service) सेवाएं शुरू नहीं की गई हैं ये सेवाए अगली साल शुरू कर दी जाएंगी और तभी इस फोन को भी मार्किट में लॉन्च (Launch) कर दिया जाएगा।
कंपनी के मुख्य उत्पाद अधिकारी जुहो सरविकस ने बताया- ‘मैं आज की तुलना में उपलब्धि के हिसाब से इसे सस्ता कह रहा हूं, जो वर्तमान में 5G का दाम है उससे आधी कीमत में मैं नोकिया के डिवाइस को देखना पसंद करूंगा। कंपनी दो स्मार्टफोन लॉन्च करेगी जिसमें से एक फ्लैगशिप हो सकता है, जिसमें स्नैपड्रैगन 855 एसओसी, X55 मॉडम पेयरड 5G कनेक्टिविटी दिया जाएगा। वहीं, दूसरा डिवाइस और मिडरेंज का हो सकता है, जो स्नैपड्रैगन 700 सीरीज चिपसेट से पॉवर्ड होगा।
- Advertisement -