बाजार में धूम मचा सकता है Nokia का यह Phone, जानिए खासियत
Update: Monday, May 14, 2018 @ 2:31 PM
नई दिल्ली। Nokia ने ताजातरीन स्मार्टफोन Nokia 6 लांच किया है।
अगले हफ्ते से अमेजन में इसकी सेल भी शुरू हो रही है। 4 जीबी रैम और 16 एमपी कैमरे के साथ यह फोन बाजार में धूम मचा सकता है। वजह है इसका फ्रंट और बैक कैमरा, जिसमें कार्ल जीस लैंस लगा है और इसका अपर्चर f/2.0 है। इस तरह के अपर्चर वाले स्मार्टफोन हाई एंड के होते हैं, लेकिन नोकिया 6 की प्राइस रेंज 17 से 19 हजार के बीच है।

इसे देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फोन बाजार में अपने प्रतिद्वंदियों को पटक सकता है। Nokia 6 असल में 2016 में पेश किए गए मॉडल का अपग्रेडेड वर्जन है।
कंपनी ने इस नए प्रोडक्ट को लांच करने के लिए मार्केटिंग के सारे हथकंडे अपनाए हैं।
अगर आप आईसीआईसीआई के क्रेडिट और डेबिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो 10 परसेंट कैशबैक मिल सकता है, जबकि अगर आप एयरटेल 4जी सब्सक्राइब करते हैं तो आपको कैशबैक के साथ 12 माह का डैमेज इन्श्योरेंस भी मिलता है। इसी तरह मेक माय ट्रिप ने भी इस फोन को खरीदने पर ग्राहकों को होटेल बुक कराने पर 25 परसेंट की छूट देने का ऐलान किया है।
क्या है फोन की खासियत :
एंड्रॉइड 8.1 ओरियो के साथ लांच हुए इस फोन में 5.5 इंच का FHD IPS LCD डिस्प्ले है। इसकी बैटरी 3000 mAh की है। 4 जीबी रैम के साथ इसमें 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी भी है। लेकिन सबसे खास इसका 8 एमपी का फ्रंट और 16 एमपी का बैक कैमरा है। f/2.0 अपर्चर के साथ दोनों कैमरों से बेहतरीन फोटो खींची जा सकती है। अपर्चर कम होने पर यह लो लाइट में भी बेहद साफ तस्वीरें लेता है। इसके अलावा इसमें वोल्ट ई, एफएम रेडियो भी है। ब्लैक/ कॉपर और ब्लू/ गोल्ड जैसे तीन कलर में आने वाला यह फोन जल्द ही मार्केट में छा सकता है।