Nokia लॉन्च करेगा दुनिया का पहला 5 रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
Update: Sunday, December 30, 2018 @ 8:52 PM
नई दिल्ली। फिनलैंड की मोबाइल मेकर कपंनी
नोकिया जल्द ही दुनिया का पहला 5 रियर कैमरा
स्मार्टफोन nokia 9 PureView को लॉन्च करेगी। इस फोन में PureView ब्रांडिंग के साथ Zeiss ब्रांड भी मिलेगा। दमदार फीचर्स के साथ आने वाले Nokia 9 PureView की
लॉन्चिंग की जानकारी एक रशियन टिप्सटर ने ट्विटर पर दी है।
यह हैं ख़ास फीचर्स
Nokia 9 PureView, पांच रियर
कैमरा के साथ आएगा। इस फोन में सर्कुलर फॉर्मेट में LED भी मौजूद होगा। फोन को कपंनी 8GB रैम और 256GB स्टोरेज में लॉन्च करेगी। जबकि इसका डिस्प्ले 6-इंच का दिया जाएगा। Nokia 9 PureView ने आपको लेटेस्ट क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया जा सकता है। कपंनी का यह स्मार्टफोन
न्यू ईयर पर लॉन्च होने वाला था। हालांकि इस फोन के कैमरा में किसी दिक्कत के कारण इसकी लॉन्चिंग में कपंनी को देर हो गई। इसलिए कपंनी अब इस फोन को जनवरी के आखिरी हफ्ते तक लॉन्च कर सकती है।