- Advertisement -
नई दिल्ली। इन दिनों मानें तो एक तरह से कांग्रेस नेताओं की साढ़ेसाटी चल रही है। ताजा मामले में कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी (Congress leader Renuka Chaudhary) के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले (fraud case) में गैर-जमानती वारंट (Non-bailable warrant) जारी किया गया है। तेलंगाना के खम्मम में दर्ज हुआ यह मामला 4 साल पुराना है। बताया गया कि यहां की रहने वाली एक महिला ने रेणुका के खिलाफ आरोप लगाया था कि रेणुका चौधरी ने 2014 के चुनाव में उसके पति को टिकट देने के बदले पैसे लिए थे, लेकिन टिकट नहीं दी थी। जिसके बाद महिला ने रेणुका के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया था।
बताया गया कि इससे पहले भी कांग्रेस नेता के खिलाफ नोटिस जारी किया जा चुका है। जिसके बाद पेश नहीं होने पर अब रेणुका चौधरी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव 2019 के तहत तेलंगाना की खम्मम लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने रेणुका चौधरी को टिकट दिया था, लेकिन इस सीट से रेणुका चौधरी की करारी हार हुई थी। इस सीट पर तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के नामा नागेश्वर राव 168062 वोटों के अंतर से जीते थे। इस लोकसभा सीट पर पहले चरण में वोटिंग हुई थी और 75.18 फीसदी मतदान हुआ था। इस सीट से 23 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।
- Advertisement -