- Advertisement -
नई दिल्ली। अगर आप चेक के जरिए बैंकों में लेन देन का काम करते हैं, तो यह आपके लिए अलर्ट करने वाली खबर है। दरअसल नॉन सीटीएस चेक बुक दिसंबर माह के बाद बेकार हो जाएंगे और क्लीयर भी नहीं होंगे। इस संबंध में कई बैंकों ने चेक बुक सरेंडर करने और नई चेक बुक जारी करने के लिए अपने ग्राहकों को मैसेज भेजना भी शुरू कर दिए हैं। बताया गया कि आरबीआई के निर्देश के मुताबिक ऐसा हो रहा है।
12 दिसंबर से एसबीआई नहीं स्वीकारेगा ऐसे चेक
बता दें कि आरबीआई ने आज से करीब 3 माह पहले बैंकों को निर्देशित करते हुए कहा था कि, ‘1 जनवरी 2019 से नॉन सीटीएस चेक बुक का प्रयोग पूरी तरह से बंद करें।’ जिसके बाद सभी बैंक आरबीआई के निर्देश का पालन करते हुए ऐसे चेक को लेना पूरी तरह से बंद करने जा रहे हैं। बैंक अपने ग्राहकों को पुरानी चेक बुक सरेंडर करके नई चेक बुक लेने की सलाह दे रहे हैं। वैसे तो नॉन-सीटीएस चेक बुक बंद किए जाने की डेडलाइन 31 दिसंबर 2018 तय की गई है लेकिन एसबीआई ने ग्राहकों को भेजे संदेश में कहा है कि 12 दिसंबर से वह इस तरह के चेक स्वीकर नहीं करेगा।
- Advertisement -